विधान सभा के बजट सत्र में शामिल होने विधायक चंदेल हुए रायपुर रवाना।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल आज छ.ग. विधान सभा के बजट सत्र में शामिल होने प्रदेश की राजधानी रायपुर रवाना हुए। छ.ग. विधान सभा का यह महत्वपूर्ण सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा। सत्र में जाने से पूर्व,विधायक चंदेल ने बताया कि विधान सभा की इस सत्र में अनेक महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा होगी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जांजगीर-चाम्पा जिले सहित पूरे प्रदेश में धान खरीदी में हुई व्यापक अनियमितता, फर्जी तरीके से सोसायटियों में अन्य नामों से तथा सरकारी जमीनों पर हुई समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, यूरिया खाद की कालाबजारी, अवैध रेत का उत्खनन, प्रधानमंत्री आवास जो अभी तक अधूरा है उसकों शीघ्र बनाये जाने की मांग, जांजगीर-चाम्पा जिले सहित पूरे प्रदेश में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा, सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा की लचर व्यवस्था, जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र में वर्षो से रूके हुए विकास के काम सड़कों के रख-रखाव के अभाव में जर्जर व जीर्ण-शीर्ण हो रही है। विगत 9 साल से खोखसा रेल्वे फाटक पर बनाये जा रहे ओवरब्रीज का कार्य अधूरा है, इसके साथ बिर्रा फाटक पर बनने वाले आवेरब्रीज पूरा नहीं हो पाना, पुटपुरा से रायगढ़ की ओर जाने वाली एन.एच. सड़क का काम आज भी अधूरा है। इसके साथ पीथमपुर हसदेव नदी पर बनने वाले निर्माणाधीन पुल का काम समय पर पुरा नहीं हो पाना जिसके कारण बाई पास मार्ग का चालू नहीं होना। निर्माण एजेंसी का समय पर व निरंतर काम नहीं करने का मामला सदन में उठाया जायेगा, इसके साथ नैला रेल्वे कोल सायडिंग के कारण भारी वाहन, ट्रेलर, डम्फर जैसे बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने, बढ़ते हुए प्रदूषण तथा कोल माफियाओं द्वारा अवैध कोल का परिवहन, जांजगीर-चाम्पा जिले सहित पूरे प्रदेश में डीएमएफ फण्ड में हो रही व्यापक अनियमितता, भ्रष्टाचार तथा नियमों को ताक में रखकर इस पर हो रहे बंदरबाट सहित सभी कर्मचारी का वेतन समय पर शासन द्वारा प्राप्त नहीं हो रहा है तथा जिन कर्मचारियों को नियमितिकरण किया जाना है उनका नियमितिकरण वर्षो से लंबित है। जिले सहित पूरे प्रदेश में शराब की निर्धारित दर से अधिकर दर पर विक्रय तथा पुरे क्षेत्र में जगह-जगह अवैध शराब का विक्रय किये जाने का मामला तथा जांजगीर-चाम्पा जिले सहित पूरे प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए शासन ने कोई कारगर उपाय नहीं किये है। बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, चोरी, डकौती, फिरौती, हत्या तथा नितनये किस्म के अपराध जिले व प्रदेश में घटित हो रहे है, तेजी से बड़ रहे धर्मांतरण जैसे अनेक गंभीर विषयों को विधान सभा में विभिन्न माध्यमों से उठाकर शासन व प्रशासन को झकझोर किया जायेगा तथा सरकार के सामने लाया जायेगा।
विधायक चंदेल ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा जिले सहित प्रदेश के अनेक ज्वलंत मुद्दों को विधान सभा में उठाया जायेगा तथा शासन का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा। इसके साथ वे प्रदेश सरकार के आम बजट में जांजगीर-चाम्पा विधान सभा के अनेक पुल-पुलिया, तथा नये सड़क के निर्माण एवं जर्जर हुए स्कूल भवनों के स्थान पर नये स्कूल भवनों का निर्माण, हाई स्कूल का हायर सेकेण्ड्री में उन्न्यन, मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन किये जाने की मांग, भवन विहिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में नये भवन के निर्माण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। इस तरह क्षेत्र, जिला एवं प्रदेश के अनेक ज्वलंत समस्याओं को विभिन्न माध्यमों से विधान सभा में उठायेंगे।











