News

लगातार खबर प्रकाशन के बाद अवैध प्लाटिंग, कॉलोनी व कॉलोनाइजर पर जांच टीम निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्यवाही करने की जा रही है दावा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कलेक्टर ने जांजगीर और चांपा शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग की जांच व कार्रवाई के लिए टीम गठित की है, लेकिन ये टीम जांच करने मौके तक नहीं पहुंच पा रही है। क्योंकि जांच प्रभारी सहित सदस्यों के विभिन्न कारण है, जिसे लेकर हमनें मुहिम शुरू की है। लेकिन लगातार खबरों के सामने आने से जांच टीम भी सकते में है और अब निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।

कलेक्टर द्वारा गठित जांच टीम के एक सदस्य से जब हमनें आज इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि अवैध प्लाटिंग व अवैध कालोनी के खिलाफ जांच व कार्रवाई निष्पक्ष रुप से की जाएगी। जांच व कार्रवाई में किसी तरह की लीपापोती की संभावना तक नहीं है। यदि वाकई कलेक्टर की गठित जांच टीम इस मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करती है तो उन सब पर गाज गिर सकता है, जिन्होंने अवैध प्लाटिंग की है। नियमतः अवैध प्लाटिंग के मामलों में जुर्माने का प्रावधान है। जानकारों का कहना है कि जहां अवैध प्लाटिंग होती है, उस क्षेत्र की 15 फीसदी भूमि या फिर इसी मूल्य की रकम विभिन्न कागजातों के साथ नगरपालिका में आवेदन करने व उसकी जांच के बाद संबंधित प्लाट को नगरपालिका वैध होने का प्रमाण पत्र देती है। इसी के आधार पर नगरपालिका संबंधित क्षेत्र में नाली, पानी सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराती है, लेकिन इसी 15 फीसदी हिस्सा को बचाने जिम्मेदार रुचि नहीं लेते और चाय पानी पिलाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। मसलन, जमीन दलाल को जहां लाखों करोड़ों का फायदा होता है तो वहीं नगरपालिका को फूटी कौड़ी नहीं मिलती। अभी कलेक्टर की गठित टीम यदि निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करती है तो कम से कम नगरपालिका को उसके हिस्से का राजस्व आय तो होगा। इससे नगरपालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अब समय बताएगा कि गठित जांच टीम किस तरह जांच व कार्रवाई करती है।
वही इस बात पर एसडीएम जांजगीर श्रीमती नंदनी कमलेश साहू से बात करने पर बताया गया कि कलेक्टर के निर्देशन पर जांच टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी को चिन्हांकित किया जा रहा है जल्द ही इस पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।

Back to top button