जांजगीर चांपा
Trending

चाकू बाजी

अकलतरा जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम शराब भट्टी के पास चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात में वर्धा पावर प्लांट में कार्यरत इंजीनियर ई. महेश (34 वर्ष), पिता ई. कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घायल महेश मूल रूप से गुरु घांसी मोहल्ला का निवासी है। शाम को वह शराब भट्टी के पास पहुंचा था, तभी अज्ञात हमलावर ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।फिलहाल अकलतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजह और आरोपी की पहचान जल्द ही उजागर की जाएगी।

Back to top button