जांजगीर चांपा
युवा दिलों की धड़कन कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव सिंह अष्टभुजी माता के मंदिर में जन्म दिवस पर मत्था टेक मांगा आशीर्वाद।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जांजगीर चांपा: कुछ दिवस पूर्व प्रदेश भर में युवा प्रदेश कार्यकारिणी की चुनावी लहर सुनामी चल रहा था उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेगा क्षेत्र सहित प्रदेश में युवाओं के साथ-साथ सभी वर्ग के चहेता बनकर उभर कर सामने आ रहे हैं योगेंद्र प्रताप की राजनीतिक कैरियर वही अपने समर्थक एवं हरदी (हरि) गांव के बीच जन्मदिन मनाने से पहले मां अष्टभुजी के दर्शन कर सभी क्षेत्र वासियों के लिए आशीर्वाद एवं मंगलकामनाएं मांगे सरपंच गौरव सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह से ही सोशल मीडिया एवं बधाई का ताता लगा हुआ है।












