भगवा रंग से दुल्हन की तरह सजी शहर राम नवमी के अवसर पर श्री राम भक्तों ने पूरे शहर में रैली निकाल करेंगे शोभा यात्रा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
दुल्हन की तरह सजी शहर राम नवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर नैला स्टेशन से नेताजी चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्ग सहित चारों ओर को दुल्हन की तरह राम भक्तों ने सजाया है वही कई जगह भोग भंडारा का भी आयोजन रखा गया है साथ ही श्री राम मंदिर नैला से विवेकानंद मार्ग स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर यात्रा विश्राम करेंगे श्री राम नवमी आयोजन समिति द्वारा शहर को भगवा रंग के झंडा पताका शहर में लगाए गए जिसे शहर दुल्हन की तरह सजी गई रामनवमी पर रैली (शोभा यात्रा) में शामिल होने आयोजन समिति द्वारा समस्त हिंदू धर्म के समाज के लोगों को अपील किया गया है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे साथ ही बताया गया है कि शराब सेवन एवं कोई नशा पान कर रैली में शामिल होना वर्जित है जिसे समाज की गौरव के अनुरूप शोभा यात्रा निकाल शांति व्यवस्था की संदेश दिया जा सके श्री राम नाम के अमृत रसपान पाने राम नवमी के अवसर पर शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने। इस समिति में शहर की हर वर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हैं।













