जांजगीर चांपा

अपूर्ण प्रधानमंत्री आवासों पर प्रशासन सख्त, हितग्राहियों को नोटिस जारी।

अपूर्ण प्रधानमंत्री आवासों पर प्रशासन सख्त, हितग्राहियों को नोटिस जारी

 

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखो में विकासखंड समन्वयक यशवंत कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को द्वितीय किस्त प्राप्त हो चुकी है, वे तत्काल छत ढलाई कर आवास पूर्ण करें।वहीं ग्राम पंचायत कुटरा में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्रों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। अपूर्ण आवासों को लेकर हितग्राहियों को नोटिस जारी किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि राज्य कार्यालय से प्राप्त 20 अक्टूबर तक के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा, अन्यथा संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button