जांजगीर चांपा

नैला चौंकी प्रभारी रीना कुजूर को मर्डर के आरोपी को खुली छूट देना पड़ा महंगा।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

जाज्वल्य न्यूज़ का ख़बर का फिर बड़ा असर हुआ है जी हां हम बात कर रहे हैं नैला निवासी रवि शंकर कश्यप का बीते 6 जनवरी 6 छेरछेरा त्यौहार के दिन जमीन विवाद को लेकर रामस्वरूप कश्यप भरत,शत्रुघ्न एवं भरत के साला पेंड्री निवासी द्वारा पटवारी कार्यालय जूना तालाब के पास घात लगाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके कारण उनका मौत हो गया इस घटना की परिजनों द्वारा सूचना के बाद भी रिपोर्ट लिखने से लेकर कार्यवाही करने में कोताही बरती गई थी आरोपीयों के मनोबल बढ़े हुऐ है पीड़ित पक्ष को लगातार धमकी दिया जा रहा है और खुले में घूम रहे हैं जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल है पीड़ित परिवार को गुमराह व रिपोर्ट बदलने दबाव बनाया जा रहा था जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी मामला को प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था जाज्वल्य न्यूज़ के ख़बर में संज्ञान में लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल उन्हें थाना से हटाकर लाइन साइबर सेल भेज दिया देखने वाले बात यह होगी कि नैला चौकी में पदस्थ आरक्षकों की रवैया से क्षेत्रवासी बहुत परेशान है आए दिन पैसा उगाही सहित पीड़ित को गुमराह करने आरोप लगता रहता है अब इन पर कैसी कार्यवाही होती है और पीड़ित पक्ष को पुलिसिया कार्यवाही पर भरोसा कायम रखने का मौका कब मिलता है।

Back to top button