2 सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारी संघ बैठे धरने पर।
पामगढ़ के सहकारिता निरीक्षक को हटाने व आदेश क्रमांक 334 को निरस्त करने की मांग।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जांजगीर-चाम्पा। सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने पामगढ़ ब्लॉक के सहकारिता निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से जिला नोडल अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं। सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे कमर्चारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि राठौर एवं महासचिव मनेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी 2 सूत्रीय मांगे जिसमें पामगढ़ ब्लॉक के सहकारिता निरीक्षक को हटाने एवं कार्यालय उप पंजीयक के आदेश क्रमांक 334 जिसे 20 फरवरी 2023 को जारी किया गया था, उसे हाटने के लिये कलम बंदकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। विदित हो कि इसके पूर्व कर्मचारी संघ ने विगत 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक जिले के सभी समितियों के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर अपनी समितियों में विरोध प्रदर्शन किये थे। मीडिया से चर्चा के दौरान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि हमारी 2 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण सरकारी समिति कर्मचारी संघ चरणबद्ध आंदोलन जारी था। उन्होंने बताया कि 2 सूत्रीय मांगों के संबंध में 24 मार्च को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं होने के कारण जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला जांजगीर-चाम्पा अंतर्गत जिले के सभी सहकारी समितियों के कर्मचारीगण चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे। कर्मचारी संघ द्वारा विगत 5 अप्रैल तक जिले के सभी समितियों के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर अपनी समितियों में विरोध प्रदर्शन किये थे। वही 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक अपनी कलमबंध रखते हुए अपनी 2 सूत्रीय मांग के निराकरण के संबंध में प्रदर्शन भी किये थे। संघ ने बताया कि 8 अप्रैल तक हमारी 2 सूत्रीय मांगों का निराकारण नहीं होने कि स्थिति में सोमवार 10 अप्रैल से जिले के सभी समितियों कर्मचारीगण 2 सूत्रीय मांग पूरा नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन नोडल कार्यालय जाजगीर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से जिले के किसानों को खाद्यान्न वितरण, केसीसी ऋण वितरण, खाद-बीज भंडारण वितरण वर्मी खाद के वितरण इत्यादि कार्य प्रभावित होने का आसार हैं। आज के हड़ताल में उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर,सचिव चंडी सिंह चंद्रशेखर सिंह कोषाध्यक्ष सुख सागर कश्यप, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे,देव दुबे बृजेश तिवारी, संदीप सिंह, लेखराम कश्यप, भोले सिंह, लाला सिंह, भागवत साहू, लक्ष्मी कैवर्त, किशोर साव, मयाराम राठौर, बूलाल मननेवार, ललित देवांगन, तुषार सिंह, मोहन साहू, महावीर बरेठ, सहित अनेकों समिति के प्रबंधकगण व सैकड़ो की संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।
*—————-*












