
जांजगीर-चांपा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत घरों का निर्माण कराने में सहयोग देने वाले सैकड़ों आवास मित्र अब तक प्रोत्साहन राशि से वंचित हैं। इस संबंध में जिला पंचायत जांजगीर-चांपा द्वारा कलेक्टर को पत्र भेजकर शीघ्र भुगतान की मांग की गई है।जिला पंचायत के पत्र क्रमांक 11086/PMAY-G/जि.प./2024-25 दिनांक 05 सितंबर 2024 के अनुसार, आवास मित्र सम्मिलित मानव संसाधन को 12 माह की अवधि में घरों का निर्माण पूरा कराने पर प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसमें 300, 400 व 500 वर्गफुट क्षेत्रफल वाले घरों के लिए क्रमशः 300, 400 और 500 रुपए प्रति घर की दर से भुगतान किया जाना है।पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में आवास मित्रों द्वारा घर निर्माण का कार्य निर्धारित समय में पूरा कराया गया, लेकिन अभी तक उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस स्थिति से आवास मित्रों में निराशा है और आगे कार्य करने में कठिनाई हो रही है।आवेदन में जिला पंचायत और कलेक्टर से आग्रह किया है कि शीघ्र ही सभी आवास मित्र सम्मिलित मानव संसाधन को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जाए, जिससे योजना का कार्य और सुगमता से संचालित हो सके।












