जांजगीर चांपा

चैपियन कारखाना द्वारा अवैध निर्माण को लेकर दूसरे दिन महिलाओं ने तहसील कार्यालय घेरा।

शिकायत और स्थगन आदेश के बाद भी नही रोका जा रहा निर्माण कार्य।

 

@ओपी राठौर जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,बम्हनीडीह जांजगीर–चांपा।

..तहसील क्षेत्र बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत भवरमाल स्थित बेस कीमती करोड़ो की सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से अहाता निर्माण पर रोक लगाने ग्रामीण महिलाओं ने तहसील कार्यालय बम्हनीडीह का घेराव किया साथ ही त्वरित निर्माण कार्य को बंद कराने उपस्थित तहसीलदार को ज्ञापन सौपा आपको बता दे चाम्पा के नामी उद्योगपति चैपियन इंड्रस्टीज के मालिक सज्जन अग्रवाल के पुत्रो द्वारा भवरमाल मार्ग पर स्थिति सरकारी जमीन को कब्जा करने की मंशा से अवैध रूप से अहाता निर्माण कराया जा रहा है उक्त भूमि खसरा नम्बर 5/z पर निर्माण रोकने न्यायालय ने स्थगन आदेश भी जारी कर दिया है बावजूद निर्माण कार्य जारी है पहले दिन कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील में किया शिकायत के बाद भी काम को नही रोका गया मंगलवार सुबह जब गांव की महिलाएं निर्माणधीन स्थान पर पहुची तो कंपनी के मजदूर काम कर थे बड़ी विडंबना यह है कि शाशन प्रशासन को चुनौती देकर खुलेआम न्यायलय की अवमानना की जा रही है वही दूसरी ओर विभाग के बड़े अफसर भी उद्योग पति के आगे नतमस्तक होकर मूक बधिर बैठे है निर्माण क्षेत्र में जाकर काम बंद करवाने हिम्मत नही जुटा पा रहे है । ग्रामीणों का कहना है कार्यवाही नही होने की स्थिति में कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।।

 

उद्योग पति के लिए न्यायालय का आदेश बना मजाक 

 

वाद भूमि पर न्यायलय स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य करवाना उद्योग पति के हौसले बुलन्दी को साफ साफ दर्शा रहा है कार्यवाही नही होने के कारण एक तरफ निर्माण कार्य नही रोकी जा रही है वही दूसरी ओर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है ।।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में भी कलेक्टर से की थी शिकायत।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतीक अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल निकेत अग्रवाल द्वारा भवरमाल के भदरी के चारो तरफ खाली जगह और बेश कीमती शासकीय जमीन को कब्जा कर लिया गया है लगभग दो एकड़ नर्सरी जमीन को कब्जा करने उसमें कार्यलय और अन्य निर्माण कार्य कराने उक्त भूमि में हरे भरे जीवित महुआ पेड़ लगभग 40. से 50 नग की कटाई वर्ष 1970 -71 में ग्राम भवरमाल के गरीब आदिवासी परिवार और अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को शासन द्वारा जीवन यापन के लिए भूमिदान में जमीन दिया गया था जिसे उद्योग पति द्वारा नियम कानून को ताक में रखकर तथा राजस्व अधिकारियो से साठ गांठ कर विधि विरुद्ध अपने नाम करा लेने की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई थी मगर आज पर्यंत तक शिकायत पर कार्यवाही नही हुई ।

आराध्य राहुल कुमार एस डी एम चाम्पा ने बताया कि तहसीदार को मौका मुआयना एवम ग्रामीणों को समझाईस देने निर्देश दिया गया है नियमानुसार कार्यवाही होगी।

प्रभारी तहसीदार बम्हनीडीह स्थगन आदेश के बाद भी कार्य कराने की शिकायत को लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुँचे थे कार्य बन्द कराने प्रतिबंधात्मक पत्र जारी किया गया है।

Back to top button