जांजगीर चांपा

कलेक्टर एसपी ने शिवरीनारायण मेला के सुव्यस्थित आयोजन के लिए तैयारियों का लिया जायजा।

मेला महोत्सव समिति और संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

जांजगीर चांपा 2 फरवरी 2022/ जांजगीर-चांपा जिले की नव पदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज शिवरीनारायण नगर में 5 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले शिवरीनारायण मेला की तैयारियों के लिए मेला महोत्सव समिति और संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शिवरीनारायण मेला के व्यवस्थित आयोजन के लिए बैठक लेने के साथ ही मेला ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने घाट किनारे स्नान व सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, बैरिकेटिंग, पेयजल, बिजली, अनाउंस करने की उचित व्यवस्था, फ्लेक्स बैनर लगाए जाने, मेला ग्राउंड में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, मेला महोत्सव समिति के सदस्य, तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button