स्वर्णकार समाज जांजगीर ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
14 फरवरी साल 2019 को देश आतंकी हमले से दहल गया था। पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले को आतंकियों द्वारा टक्कर दि गई थी। उसके बाद जो धमाका हुआ उसकी गूंज शायद आज भी हर एक भारतीय को याद है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
14 फरवरी को भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाता है। आज उन 40 वीर सपूतों को पूरा देश याद कर रहा है, जिनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आया था।
स्वर्णकार युवा मंच के अध्यक्ष संजय शराफ (संजू ) जी ने कहा:-
हमारे 40 बहादुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी,जिसे हम सभी भारतीय नागरिक कभी नहीं भूल सकते। कभी नहीं भूल सकते शहीदों के इस सर्वोच्च बलिदान को ।
श्रद्धांजलि देने के समय उपस्थित प्रमुख :-
स्वर्णकार समाज सर्किल जांजगीर
अध्यक्ष दिलीप शराफ
सचिव चंद्रभूषण शराफ
मिडिया प्रभारी शरद शराफ
एवं राकेश रोशन
स्वर्णकार युवा मंच जांजगीर
अध्यक्ष संजय शराफ (संजू)
सचिव योगेश सोनी
उपाध्यक्ष शुभम सोनी
रत्नेश शराफ
सुधांशु शेखर सोनी एवं
विवेक सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।।
इन सभी मे स्वर्णकार युवा मंच जांजगीर का कार्य बहुत सराहनीय रहा ।।












