News

स्नेह मिलन ,विदाई एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::शासकीय टीसीएल पीजी महाविद्यालय विधि विभाग एवं विधि के सभी संकाय के संयुक्त तत्वधान में स्नेह मिलन समारोह, सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री शशिकांता राठौर सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामय उपस्थिति रही इसके पूर्व विधि विभाग की एचओडी डॉ.आभा सिन्हा द्वारा महाविद्यालय की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने कोरोना अवधि में किए गए कार्य एवं विधि के छात्र छात्राओं का सिविल जज, एडीपीओ में चयन तथा अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से सभी अतिथियों को अवगत कराया छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर द्वारा एलएलबी अंतिम के छात्रों को उन्होंने अपने उद्बोधन में विधि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में बताया एवं अपने 35 वर्ष के विधि के अनुभव को साझा किया वे स्वयं एक विधि की छात्रा रही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि आप एक अच्छा वकील बने दीन दुखी पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाने में उनका सहयोग करें तथा समाज में न्याय के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े ऐसे आप सबका प्रयास होना चाहिए उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लि शुभकामनाएं प्रेषित की

नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार पटेल द्वारा विधि अंतिम के छात्रों को आप विधि के क्षेत्र में एक अच्छे वकील एक अच्छा जज बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ और सस्ता न्याय जो समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक कैसे सुनिश्चित किया जाए इस पर बल दिया गया विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में श्री राजेंद्र जैन अध्यक्ष (क्षमा देवी फाउंडेशन अकलतरा।

 के.डी.वैष्णव (सदस्य क्षमा देवी फाउंडेशन अकलतरा)अविनाश सिंह ,चिराग सिंह, रंजना सिंह ,रामविलास राठौर, जयपाल राठौर, रामेश्वर कश्यप ,आकाश तिवारी डॉ कोमल शुक्ला ,मदन तिवारी ,श्री मुरलीधरण चंद्रन ,हिमांशु मिश्रा ,प्रोफेसर पुष्पा मिश्रा, दीपक यादव ,लक्ष्मी जयसवाल आप सभी की विशेष अतिथि के रुप में गरिमामई उपस्थिति रही कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं जिन्होंने सफलतापूर्वक इंटर्नशिप किया था उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से खिलेश्वर कटकवार ,सुरभि पांडे, अतुल देवांगन ,अमरदीप राठौर, समीर सोनी ज्योति बाला पाटले, उजाला सूर्यवंशी, प्रदीप गवेल ,सुकेश यादव जयकरण बंजारे ,सुधा शांडिल्य, रश्मि केसरवानी ,शहनाज बानो , शशि कला कश्यप सन्नू सुगंधिता ,अमित शेखर केसरवानी ,बसंत कुमार साहू चंद्र प्रकाश कश्यप ,कृष्णा कश्यप प्रमुख रहे प्रो.डॉ आभा सिन्हा एवं डॉ अभय सिन्हा के द्वारा सभी अतिथियों का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया सभी अतिथिगणों ने इस कार्यक्रम की सराहना की छात्र खिलेश्वर कटकवार के द्वारा एलएलबी अंतिम के छात्र-छात्राओं को समर्पित कविता प्रस्तुत की गई जिसमें सभी लोग भावुक हो गए कार्यक्रम का संचालन एलएलबी अंतिम के छात्र खिलेश्वर कटकवार के द्वारा किया गया एवं सहयोगी के रुप में रानू खूँटे, यशपाल डनसेना, अविनाश ,मिश्रा योगेश चंद्रा, राखी जलतारे ,अमित खूँटे,राजेंद्र राठौर ने सहयोग किया अंत में आभार ब्यक्त एलएलबी अंतिम के छात्र प्रदीप कुमार गवेल द्वारा किया गया और विधिवत रूप से कार्यक्रम समापन की घोषणा कि गई।

Back to top button