News

रेत माफियाओं की मनमानी चरम सीमा पर फिर भी खनिज विभाग कार्यवाही के लिए कर रहे सिर्फ खानापूर्ति।

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला में रेत घाट बदल कर दुसरे जगह से रेत निकालना आम बात हो गई है इसी तरह गाड़ापाली भादा में ठेकादार चित्र कुमार जायसवाल द्वारा रेत घाट बदल कर अवैध तरीका से रेत खनन किया जा रहा है।

जबकि खनिज विभाग इस पर मौन साधे हुए है जिससे अधिकारियो की संरक्षण को नकारा नहीं जा सकता जिस पर रेत माफियाओं की मनमानी चल रही है जिससे राजस्व की छती तो होही रहा है साथ में अधिकारियो की जेब भर रहा है बहरहाल लगातार शिकायत के बाद आख़िर किस तरह कार्यवाही किया जाएगा या अवैध तरीका से रेत खनन करने वाले विभाग को ठेंगा दिखाता रहेगा यह देखने वाली बात होगी।

Back to top button