News
राज्य सभा सासंद रंजीत रंजन ने बोरवेल में फंसे राहुल के बारे में कलेक्टर से ली जानकारी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ से निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से बात कर बोर वेल में फंसे मासूम राहुल का कुशल क्षेम पूछा। जांजगीर कलेक्टर ने उन्हें बताया कि राहुल अभी रिस्पॉन्स कर रहा है और रेस्क्यू अपने अंतिम चरण में है। सांसद रंजन ने प्रशासन की लगातार 65 घंटे की मेहनत की प्रशंसा की और जल्द ही राहुल के बाहर आने की कामना कीं।