जांजगीर चांपा

जांजगीर पुलिस की कार्रवाई, अवैध फटाखा जब्त।

जांजगीर पुलिस ने अवैध रूप से फटाखा भंडारण करने वाले एक युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी से हजारों रुपये के पटाखे जब्त किए हैं।जिले में अवैध फटाखों के भंडारण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं CSP कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी।कार्रवाई के दौरान सागर खत्री (25 वर्ष), निवासी अकलतरा रोड, जांजगीर को पकड़ा गया। उसके कब्जे से लगभग 8 हजार रुपये मूल्य के अवैध पटाखों से भरे दो कार्टून बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने लगातार अभियान चलाया जाएगा।

 

Back to top button