News

दिनांक 02 मई से नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्डों में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में शहरी क्षेत्र के नागरिको के मुलभुत समस्याओ के निराकरण हेतु जिले के शहरी क्षेत्रो में वार्डवार क्लस्टर बनाकर जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन 02 मई से 10 मई तक किया जा रहा है। इन शिविर में नागरिकगण पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई, राशन कार्ड, सामाजिक पेंशन योजना समेत पालिका द्वारा संचालित समस्त योजना का लाभ ले सकते है।
दिनांक 02 मई को वार्ड क्रमांक 1 व 2 के नागरिको के लिए शासकीय स्कुल परिसर नैला भाठापारा में, दिनांक 03 मई को वार्ड क्र 03,04,05 के लिए शासकीय माध्यमिक शाला नैला, दिनांक 04 मई को वार्ड क्र 06,07,08,18 के लिए तुलसी मंगल भवन जांजगीर, दिनांक 06 मई को वार्ड क्र 09,10 के लिए गट्टानी स्कुल जांजगीर, दिनांक 07 मई को 11,12,13 के लिए बरमबावा मंदिर परिसर जांजगीर, दिनांक 08 मई को वार्ड 14,15,16,17 के लिए सांस्कृतिक भवन/व्यायाम शाळा भवन जांजगीर, दिनांक 09 मई को वार्ड क्र 19,२०, 21 के लिए बी टी आई स्कुल जांजगीर तथा दिनांक 10 मई को वार्ड क्र 22,23,24,25 के लिए सामुदायिक भवन (हाकी मैदान के पास ) जांजगीर में शिविर लगाया जावेगा। शिविर में प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक नागरिक अपनी समस्या रख सकते है। नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने नागरिको से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

Back to top button