जाजवल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला हाईस्कूल मैदान में सुबह 10:00 बजे जिला स्तरीय रामायण मंडलियो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जांजगीर-चांपा। जिला स्तरीय मानस मंडलियों की प्रतियोगिता जाजवल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला हाईस्कूल मैदान में 3 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव सभापति सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति, राजकुमार साहू सभापति कृषि स्थायी समिति, गणेश राम साहू संचार एवं संकर्म स्थायी समिति, श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर सभापति स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति, श्रीमती शिवकुमारी तोषित रात्रे सभापति पर्यावरण एवं औद्योगिक सुरक्षा स्थायी समिति, श्रीमती विद्या सिदार सभापति पशुधन विकास स्थायी समिति, धरमलाल भारद्वाज सभापति सामाजिक कल्याण स्थायी समिति, निर्मल सिन्हा सभापति स्वच्छता स्थायी समिति, गगन जयपुरिया सभापति वन स्थायी समिति एवं समस्त जिला पंचायत सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थिति में रामायण मंडली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रामायण मंडली प्रतियोगिता के
जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशारूप संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम, जनपद एवं जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिले में प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मानस मंडलियों की प्रतियोगिता होगी। उपसंचालक श्री अभिमन्यु साहू ने बताया कि जिले में आयोजित रामायण मंडली प्रतियोगिता में धनीराम जगत मानस मंडली चंगोरी जनपद पंचायत अकलतरा,महादेव मानस मंडली ग्राम पंचायत सरहर जनपद पंचायत बम्हनीडीह,
पयोश्वनी मानस मंडली नवापारा-ब जनपद पंचायत बलौदा, अंजली नंदनी मानस मंडली नगारीडीह जनपद पंचायत नवागढ़, हर हर गंगा रामायण मंडली डोंगाकाहरौद जनपद पामगढ शामिल होंगी।












