जांजगीर चांपा

चित्रकला प्रतियोगीता के माध्यम से जल संरक्षण व जन जागरूक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

@जयकरण बंजारे जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

नेहरू युवा केन्द्र चांपा (छ. ग.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलई में अकलतरा ब्लाक के वर्तमान राष्ट्रीय स्वमसेवक श्यामलाल कश्यप के नेतृत्व में कैच द रैन, फेस 3 पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है l जल संरक्षण आज हम सबके लिए गंभीर विषय है l आने वाले समय में पेयजल के समस्यायों से गुजरना न पड़े इस विषय को ध्यान में रखते हुए, कैच द रैन, फेस 3 पर जागरुकता कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र द्वारा चलाया जा रहा है l इसी के अंतर्गत युवाओं से मिलाकर ग्राम पंचायत तिलई मे चित्रकला प्रतियोगीता के माध्यम से लोगों में जन जागरुकता फैलने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके मध्यम से लोग जागरूक हो और जन संरक्षण करे l जल है तो कल हैं l हम सभी को जन जागरुकता करते हुए, जल संरक्षण के लिए ध्यान देना चाहिए l कार्यक्रम का आयोजन तिलई के सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया , कार्यक्रम का संचालन रोशन लाल कौशिक द्वारा किया गया, एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तीजराम कौशिक, व कराटा प्रशिक्षक चंदराम बरेठ, विशाल पटेल, रितेश बरेठ, सशाकीय उ. मा. विद्यालय तिलई के व्याख्याता का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है l जल संरक्षण के विषय में चित्रकला प्रतियोगीता में प्रथम स्थान नितेश पाटले, दूसरा स्थान खुशी बरेठ, तीसरे स्थान ममता कौशिक रहे l जिसमे अपने अपने चित्र कला का प्रदर्शन किया जिसमे 25 बच्चों ने भाग लिया था l जोकि कार्यक्रम सराहनीय रहा l

Back to top button