News

गुरू घासीदास जयंती 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने गुरू घासीदास जयंती 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। 18 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकान अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2(घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल.-3 होटल बार, एफ.एल.-4 क्लब, भंडारण भंडागार को पूर्णंतः बंद रखने का आदेश दिया गया है।

संबंधित वृत्त अधिकारी, उप निरीक्षक को निर्देशित कर कहा गया है कि वे 18 दिसंबर को अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सूचित करें कि उनके प्रभाव क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें निर्धारित समय पर बंद हो जाए। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने कहा है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जावे।

Back to top button