आयकर छापा रायपुर में मिले 2.50 करोड़ जब्त 300 करोड़ के लेन देन के मिले दस्तावेज।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: Income Tax Raid: रायपुर स्काय अलायज ग्रुप और इंडस ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि जब्त की है। वहीं 300 करोड़ रुपये से संबंधित लेन-देन के दस्तावेज और डिजिटल डाटा भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि आयकर अफसरों द्वारा इसकी जांच लगातार की जा रही है। शनिवार को आयकर की कार्रवाई के चौथे दिन इन दोनों ग्रुपों के 31 ठिकानों पर जांच पूरी हो गई।
बढ़ सकता है आंकड़ा
सूत्रों के अनुसार अभी भी रायपुर व रायगढ़ के चार ठिकानों पर जांच जारी है। आयकर विभाग को जांच के दौरान कच्चे में लेन-देन कुछ साक्ष्य मिले हैं। इनके आधार पर ही जांच को आगे बढ़ाया गया है। इससे राशि और दस्तावेज से सबंधित आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। बता दें कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई बुधवार सुबह पांच बजे स्काय अलायज व इंडस ग्रुप के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ के ठिकानों पर शुरू हुई। रविवार तक जांच पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस जब्त
सूत्रों के अनुसार आयकर अफसर कारोबारी समूह के कार्यालय व निवास से दस्तावेज भी लाए हैं। इनके साथ ही कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क के अलावा लैपटाप, मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी जब्त किए हंै। साइबर विशेषज्ञों द्वारा इसकी भी जांच की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अभी और भी कई बड़े कारोबारी समूह हैं, जिन पर आयकर की नजर बनी हुई है।
तीन करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी होगी जब्त
सूत्रों के मुताबिक कारोबारी समूहों के इन ठिकानों से तीन करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी मिली है। इसके दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन अभी तक आयकर विभाग को ज्वेलरी के दस्तावेज नहीं मिले हैं, इसलिए तीन करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी जब्त की जा सकती