जांजगीर चांपा

कवयित्री इन्दु रवि को अंतरराष्ट्रीय काव्य श्री सम्मान से अलंकृत किया गया ।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के द्वारा दिल्ली के हिंदी भवन में भारत के अशोक चक्र विजेताओं पर अंतरराष्ट्रीय दोहा संग्रह ‘भारत के अशोक चक्र विजेता’ का” 5 फरवरी 2023 को भव्य लोकार्पण हुआ ।
अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पाण्डेय के द्वारा संपादित एवं संस्था के महासचिव ओंकार त्रिपाठी द्वारा संकलित ‘भारत के अशोक चक्र विजेता’ एक कालजयी ऐतिहासिक दोहा संग्रह है जिसमें सभी अशोक चक्र विजेताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सम्पूर्ण विश्व के हिंदी 167 दोहाकारों ने अपनी कलम चलाई है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष देश के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चन्द्रपाल शर्मा, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ इंदिरा मोहन एवं विशिष्ट अतिथि फ़िल्म गीतकार एवं साहित्यकार डॉ प्रमोद कुश ‘तनहा’ ने इस ऐतिहासिक ग्रन्थ का लोकार्पण किया ।
डॉ चन्द्रपाल शर्मा ने इस ग्रन्थ को राष्ट्रीय महत्व का ग्रन्थ बताया तो मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी(सेवानिवृत्त) ने इस ग्रन्थ को भारत के शौर्य की संज्ञा दी।
देश की वरिष्ठ गीतकार डॉ इंदिरा मोहन ने इसे अभूतपूर्व एवं कालजयी ग्रन्थ की संज्ञा दी।
ग्रन्थ की समीक्षा करते हुए डॉ प्रमोद कुश ‘तनहा’ ने कहा भारत की वीरता शौर्य बलिदान की गाथा का ऐतिहासिक ग्रन्थ है जो राष्ट्रभक्ति का जागरण करेगा।
इस अवसर पर ग्रन्थ के सहभागी रचनाकार जिला – गौतम बुद्ध नगर, शहर- गाजियाबाद के प्रसिद्ध कवयित्री एवम् सामाजिक चिंतक इन्दु रवि को अंतरराष्ट्रीय काव्य श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर देश के जाने-माने सभी प्रसिद्ध साहित्यकारों एवम् समाजसेवियों ने इंदु रवि को बधाइयां प्रेषित की । इसके लिए कवयित्री इन्दु रवि ने सम्मानित मंच के साथ सभी शुभचिंतकों एवं गुरुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।

Back to top button