News
आकस्मिक मृत्यु के 02 प्रकरणों में 08 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 02 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील बाराद्वार के ग्राम नया बाराद्वार कुमारी राधिका की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती गीता बाई और बाराद्वार (बस्ती) निवासी श्रीमती रूकमणी बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्कृष्णों लाल को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।