News

सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत नवागढ़ में जनपद स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 33 में से 20 टीम ने लिया प्रतियोगिता में भाग।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार जांजगीर चांपा में आने वाले नवागढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों से चयनित मानस मंडली प्रतियोगियों का जिला स्तर पर चयन करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन आज शुक्रवार 25 मार्च को सुबह 10 बजे से विकास खण्ड मुख्यालय नवागढ़ के सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत में किया गया।उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने कुल 33 टीम बुलाये गए जिनमे से 20 टीम ही मानस गायन के लिए उपस्थित हुई। प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहनीश देवांगन ने निर्णायक समिति का गठन किया था जिसमे अध्यक्ष-ह्रदय प्रकाश अनन्त, सदस्यों में जयदयाल साहू, राजेन्द्र कुमार साहू, ओमप्रकाश शर्मा व एल्डरमैन रामविलास वैष्णव रहे। जिन्होंने अपना निर्णय अभी सुरक्षित रखा है साथ ही करारोपण अधिकारी श्यामलाल कंवर ने मानस मण्डली प्रतियोगिता हेतु निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्था किया।

Back to top button