News

शिक्षक संघर्ष समिति जिला जांजगीर चाम्पा के द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::संतोष शुक्ला एवम विकास सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघर्ष समिति जिला जांजगीर चाम्पा के द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक को ज्ञापन सौंपकर विज्ञान विषय के सहायक शिक्षको की पदोन्नति के लिये विकल्प के पदों को रिक्त कराने की मांग की गई।

विदित हो कि जुलाई 2014 में जिले के कला एवं अन्य संकाय के अतिशेष शिक्षकों को विकल्प भराकर विज्ञान विषय के 239 रिक्त पदों पर युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजित किया गया था। इस तरह समायोजन से सेटअप में विज्ञान विषय का पद भरा हुआ दिख रहा है जिसके कारण सहायक शिक्षक विज्ञान को पदोन्नति नही मिल पा रही है।

डीईओ कौशिक ने स्थापना लिपिक को बुलाकर तत्काल सभी बीइओ से जानकारी मंगाने पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में संतोष शुक्ला, विकास सिंह, शरद राठौर, हरनारायण यादव, देवेंद्र साहू, राकेश तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप, सुखचैन दास मानिकपुरी, राम नरेश राठौर, परमानंद यादव, रामकृष्ण सोनवान सहित विज्ञान विषय के सहायक शिक्षक गण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button