News

विशेष नमाज के साथ चांपा शहर में मनाया गया ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज के लोग हुए बड़ी संख्या में शामिल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ईद उल फित्र का त्योहार बड़े शान ओ शौक़त के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद अपने वतन ए अजीज़ की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई।इसके बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया।शहर के थाना चौक में सेवई का इन्तेजाम किया गया था।जिसमें सभी वर्ग के लोगो को सेवई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी गयी। इस दौरान नईम खान,मिर्जा साजिद, असलम कुरैशी,मिर्ज़ा शैल,साजिद अली,हशन कुरैशी,मिर्ज़ा राजा, शादाब मिर्जा, मिर्जा जावेद बेग,मिर्ज़ा मोंटी,मिर्ज़ा विक्की,शाहनवाज़ बेग,इमरान अली,इरफान अली, और बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

Back to top button