News
विधायक चंदेल महाशिवरात्रि के अवसर पर पुटपुरा में सी.सी. रोड व ओपन जीम का लोकार्पण करेंगे।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल आज दिनांक 01 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 11.00 बजे 11वीं बटालियन ग्राम पुटपुरा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य एवं ओपन जीम का लोकार्पण करेंगे। दोप. 12.00 बजे प्रजापति ब्रम्हकुमारी द्वारा कचहरी चौक जांजगीर में आयोजित भोलानाथ शिवदर्शन आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तद्उपरांत वे शिव मंदिर का दर्शन करने नवागढ़ व पीथमपुर जायेंगे तथा जांजगीर नगर के शिव मंदिरों में वे शाम को मत्था टेकेंगे। दिनांक 2 मार्च को वे एक स्थानिय कार्यक्रम में शामिल होने डभरा जायेंगे।










