रेत घाट में धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत खनन का कार्य फिर भी कार्यवाही करने में नही है खनिज विभाग दिलचस्पी।

ओपी राठौर
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बम्हनीडीह हसदेव नदी पर इन दिनों रेत माफियाओ की बल्ले बल्ले है प्रति दिन बिना रायल्टी के दर्जनो ट्रिप रेत का उत्खनन कर बेच रहे है वही दूसरी ओर न तो विभाग को कोई लेना देना है और न ही स्थानीय तहसीलदार कार्यवाही करने कोई दिलचस्पी नही है जिसके चलते शासन राजस्व का लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है विडंबना यह कि पहुच पकड़ वाले रेत माफियाओ को प्रशासन का तनिक भी भय नही है कार्यवाही हुई भी तो ख़र्चा पानी से मामला को निपटने की बात कहते है ऐसे में नियम कायदों की खुलेआम धज्जिया उड़ रही है तो वही अधिकारियो के कार्यवाही करने हाथ पैर कॉप रहे है जिसका फायदा उठाकर रेत माफिया मनमाने दामो पर रेत की बिक्री कर रहे है ।
बम्हनीडीह के रेत माफियाओ की अधिकारियों से है सेटिंग
बम्हनीडीह के कुछ रसूखदार सेठ बेखौफ
टैक्टर एवम हाइवा चालको को बिना रायल्टी के गाड़ी चलाने की बात पूछने पर कहते है हमारे मालिक का अधिकारियो से सेटिंग है जिसके चलते कभी कभी औपचरिकता पूरी करने छापामार कार्यवाही होती है जिसे लेन देन करके के निपटा लिया जाता है ।
सोंठी में भी रेत माफिया छलनी कर रहे हसदेव नदी का सीना*
बम्हनीडीह हसदेव नदी के किनारे भी रेत माफिया का टेक्टर सुबह पांच बजे लग जाता है बिना रायल्टी के रेत से भरी टैक्टर दौड़ने लगती है बावजूद कार्यवाही नही हो रही जिसके चलते इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है वही दूसरी ओर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है ।
जबकि तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी का कहना है,पटवारी को भेजकर मुआयना करवाएंगे ऐसा हो रहा होगा तो कार्यवाही की जाएगी।











