यूसीमास चाम्पा के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा बने छत्तीसगढ़ के चैंपियन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: यूसीमास हेड आफिस द्वारा 9वीं छत्तीसगढ़ ऑनलाइन स्टेट लेवल प्रतियोगिता का आयोजन मई 2022 में किया गया था व पुरस्कार वितरण समारोह गोंदिया में किया गया जिसमें बच्चों को घर पर ही रहकर ऑनलाइन प्रैक्टिस का लाभ प्राप्त हुआ एवं यूसीमास सदर बाजार सेन्टर चाम्पा जिसके संचालक संतोष धामेचा है वहॉं से इस प्रतियोगिता में कुल 42 बच्चे शामिल हुए पिछले दो महीनों से बच्चे ऑनलाइन प्रैक्टिस करते हुए बच्चों ने 10 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करके सभी को हैरत में डाल दिया । इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने घर पर रहकर खूब मेहनत की व ऐतिहासिक जीत हासिल की जिसमे
चैम्पियन ट्रॉफी :- सृष्टि महिलांगे एवं पार्थ सोमानी
फर्स्ट रनरअप ट्रॉफी :-गर्वित देवांगन
सेकंड रनरअप टॉफी :- क्रिसांग यादव, आर्यन सिदार, शिवम अग्रवाल, कविश अग्रवाल, चिराग पासवान,
थर्ड रनरअप ट्रॉफी :- मानसी बरमन, नव्या हिन्दुजा, निधि पटेल,
फोर्थ रनरअप ट्रॉफी :-मानवी बरमन, अमृत लालवानी,
फिफ्थ रनरअप ट्रॉफी :-तुलसी पटेल
मेरिट ट्रॉफी :- आयुषी डहरिया, पर्व सोमानी, आन्या अरोरा, मयूरेश देवांगन,धैर्य सोनी ,रीवांशु मिरी, अदिती साहू,
अन्य सभी बच्चों को इनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु पार्टिसिपेशन ट्रॉफी प्रदान की गयी
अतः इन छोटे छोटे बच्चों में अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल कर हमारे चाम्पा नगर एवं जिले को गौरान्वित किया ।











