News

मुख्य मंत्री के सख्त निर्देश को दिखा रहा ठेंगा,अधिकारियो के साथ खेला जा रहा है आंख मिचौली का खेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम करही में महानदी से अवैध रेत उत्खनन कर ठेकेदार मालामाल है वहीं ग्रामीण बता रहे हैं इस पर कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर को पत्र 1 फरवरी को लिखा गया जिस तरह चैन मशीन एवं जेसीबी से रेत उत्खनन में लगे ट्रक हाईवे और ट्रैक्टर के लगातार चलने से गांव की गली सड़कें टूट चुकी है वही तेज रफ्तार के चलने की वजह से धूल डस्ट उड़ रहे हैं, इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी लेकिन आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है जब भी ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारी को फोन कर अवगत कराया जाता है तब तक कार्रवाई का आश्वासन तो देते हैं और ठेकेदार को फोन कर अपना मशीन बंद करने का सुचना देने के बाद वहां सिर्फ खानापूर्ति के लिए पहुंचते हैं, ग्रामीणों ने बताया हमारे द्वारा कई बार मशीन से रेत खनन करते हुए वीडियो बनाकर सूचना दिया जाता है लेकिन उसके बाद भी उस पर कार्यवाही नहीं हुआ।
अधिकारियो के साथ खेला जा रहा है आंख मिचौली।
आज जब प्रशिक्षु आई ए एस रैना जमील एस डी एम सक्ति को करही रेत घाट में अवैध रुप से मशीन से हो रहे रेत खनन का सुचना बाकायदा फोटो वीडियो के साथ दिया गया उन्होंने बाकायदा इस पर संज्ञान लेते हुए बिर्राथाना प्रभारी को कार्यवाही का निर्देश दिए,अधिकारियों के निर्देश के बाद बकायद थाना प्रभारी तारिक हरीश खानापूर्ति के लिए वहां पहुंचे लेकिन जब तक वहां पहुंचते पहले सूचना देकर वहां से जेसीबी मशीन और सभी चलने वाली गाड़ियां वहां से गायब हो चुके थे थानेदार वहां से ठेकेदार को किया हुआ वादा निभाते दिखे इस बात से थानेदार और ठेकेदारों के संलिप्तता को नकारा नही जा सकता ।
अधिकारियो की मिलीभगत से ठेकादार मालामाल।
ग्रामिणो ने आरोप लगाते हुए कहा जब भी अधिकारियों को सूचना ग्रामीणों द्वारा देते ही कुछ देर बाद चैन मशीन को बाकायदा रेत घाट से निकाल दिया जाता है।

रेत घाट अवैध जगह पर
ग्रामीणों ने यह भी बताया जिस जगह में रेत घाट संचालित हो रहा है वह भी गलत जगह में किया जा रहा है जिस खसरा नम्बर 1728 को शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जबकि अन्यत्र खसरा नंबर 1000 से ठेकादार द्वारा मशीन से अवैध रुप से रेत निकालने का भी आरोप लगाया है।

Back to top button