जांजगीर चांपा

मल्दा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती पर निकाली शोभायात्रा सतनामी समाज के द्वारा सोमवार को संत शिरोमणि गुरु घासीदास की 266वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सतनाम ध्वज शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में पंथी नृत्य और पंथी गीत गाकर गुुरु घासीदास की झांकी के साथ श्वेत वस्त्र में समाज के सदस्यों ने इस दौरान जय सतनाम के उद्घोष के साथ गांव भ्रमण किया।पवित्र जैतखाम में पूजा-अर्चना कर बाबा साहब गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और मंच के माध्यम से शिरोमणि गुरु घासीदास के वचनों को⁸ याद कर सभी के अभिभाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंथी नृत्य का जबरदस्त कार्यक्रम का लोगों ने आनंद लिया।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

सतनामी समाज के द्वारा सोमवार को संत शिरोमणि गुरु घासीदास की 266वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सतनाम ध्वज शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में पंथी नृत्य और पंथी गीत गाकर गुुरु घासीदास की झांकी के साथ श्वेत वस्त्र में समाज के सदस्यों ने इस दौरान जय सतनाम के उद्घोष के साथ गांव भ्रमण किया।पवित्र जैतखाम में पूजा-अर्चना कर बाबा साहब गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और मंच के माध्यम से शिरोमणि गुरु घासीदास के वचनों को⁸ याद कर सभी के अभिभाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंथी नृत्य का जबरदस्त कार्यक्रम का लोगों ने आनंद लिया।

Back to top button