News

भाजपा कार्यविस्तार योजना की कार्यक्रम को ग्राम पाली से प्रारंभ किया – विधायक चंदेल ने।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::प्रदेश भाजपा द्वारा श्रद्धेय कुषाभाऊ ठाकरे कार्यविस्तार योजना में जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली के बूथ क्र. 01 एवं बूथ क्र. 02 में गये वहां उन्होंने करीब 3 घण्टे रहकर बूथों में कार्य विस्तार योजना कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह व निवेदन किया कि अगामी चुनाव में 51 प्रतिशत मत भाजपा को मिले इस हेतु हम सब लोेगों को मिलकर सामुहिक रूप से प्रयास करना पेड़गा। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए तथा कार्यकर्ताओं के सुझाव पर बातचीत की। गांव की राजनीतिक स्थिति की चर्चा की, आम नागरिकों से रूबरू हुए तथा जन संवाद कर केन्द्र सरकार के उपलब्धि एवं राज्य सरकार के असफलता व विफलता पर भी उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जन मानस से बातचीत की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, सरपंच बसंत पटेल, नाथूराम श्रीवास, लेखराम पटेल, सुनील भवानी, चंद्र भूशण सराफ, तिजराम पटेल, पंचू यादव, ईतवारी पटेल, महेन्द्र पटेल, घनष्याम पटेल, प्रेमषंकर थवाईत, राजकुमार यादव, अजय कौषिक सहित बूथ के कार्यकर्तागण एवं आम नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button