फांसी पर लटका मिला महिला कांस्टेबल का शव, एसपी कार्यालय में थीं पदस्थ।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::मंगलवार सुबह एक महिला पुलिस कांस्टेबल का शव सरकारी क्वार्टर में पंखे से चुन्नी के सहारे लटका मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सीमा फर्रे (30) जांजगीर के एसपी कार्यालय में पदस्थ थी. वह यहां पुलिस कॉलोनी निलयम के सरकारी क्वार्टर में अकेले ही रहती थी. सुबह पड़ोसियों की नजर खिड़की पर पड़ी तो अंदर सीमा फर्रे फांसी से लटकी हुई थी. इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तब तक सीमा की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. महिला कांस्टेबल के खुदकुशी करने की आशंका है, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं है. फिलहाल पुलिस ज्यादा इस संबंध में जानकारी नहीं दे रही है. बताया जा रहा है कि सीमा फर्रे करीब 9 साल से पुलिस में नौकरी कर रही थी. उसकी साल 2013 में पुलिस कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुई थी. परिजनों के आने पर उनसे भी पूछताछ होगी।












