News

निर्मोही मां ने ममता को कलंकित करते हुए नवजात शिशु को खेत में फेंका, बाल कल्याण समिति ने ली नवजात की जिम्मेदारी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले में एकबार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं। निर्मोही मां ने अपनी ममता को कलंकित करते हुए नवजात शिशु को खेत में फेंक दिया, जिसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। खबर पाकर बाल कल्याण समिति की टीम ने तीन दिन की नवजात को नवागढ़ अस्पताल से जांजगीर रेफर किया गया। डॉक्टर ने नवजात को स्वस्थ बताते हुए बाल संरक्षण टीम के हवाले कर दिया। नवजात को टीम ने कोरबा की विशेषीकृत दत्तक एजेंसी के हवाले किया है।
नवागढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी ने खेत में तीन दिन की नवजात शिशु को देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गया। एक निर्मोही मां ने ममता को कलंकित करते हुए जन्म लेने के बाद अपने जिगर के टूकड़े को खेत में फेंक दिया। इधर, मामले की खबर मिलते ही बाल कल्याण समिति की टीम मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को लेकर नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से नवजात को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया। जांजगीर में गहन उपचार के बाद नवजात के स्वस्थ्य होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि नवजात को बेहतर देखभाल के लिए कोरबा की विशेषीकृत दत्तक एजेंसी के हवाले किया गया है।

Back to top button