News

नपा अध्यक्ष जय थवाईत ने करोड़ों रुपये लागत राशि निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::चांपा नगर पालिका में 12करोड़ 12 लाख 78 हजार सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाउंड्री वॉल घोगरा नाला फिल्टर प्लांट के बगल का आज भूमि पूजन नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत के द्वारा किया गया साथ ही उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,पार्षद अनिल रात्रे, . तमिंद देवांगन,सी एम ओ प्रहलाद पांडे इंजीनियर देवेंद्र एवं गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की हिदायत दी।

Back to top button