News
नगरीय प्रशासन मन्त्री डॉ डहरिया ने किया कैलेंडर विमोचन,6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा गया ज्ञापन ।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: प्रांतीय संगठन व जिला संगठन के मार्गदर्शन में जांजगीर चाम्पा जिला इकाई व शिक्षक/कर्मचारियों साथियों द्वारा प्रकाशित अनुदान प्राप्त शिक्षक/कर्मचारी कैलेंडर का विमोचन आज अपरान्ह 3.30 बजे मंत्री जी के निवास सी 2 शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया जी ,नगरीय प्रशासन मंत्री के कर कमलों से हुआ।। इस अवसर उन्हें अगस्त 2021 से यानि 7 माह से लम्बित वेतन समेत 6 सूत्रीय मांगों के सम्बद्ध में ज्ञापन भी सौंपा गया। साथ ही मन्त्री महोदय से मांगों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा भी किए। कार्यक्रम में शिक्षक एच के राठौर, शिक्षक ओ पी शर्मा ,जिला सह सचिव ,शिक्षक जी पी डहरिया व स्वागत जिन्दगी के जिला प्रमुख प्रवीण उपाध्याय उपस्थित रहे।










