News

तलाशे-ए-नौबहार’ में अहमद और सामिया रहे प्रथम।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा प्रदेश के युवा शायर, शायरा व नातगो को मंच प्रदान करने एवं उनके हुनर को तलाशने, तराशने हेतु प्रदेश स्तर पर ‘तलाश-ए-नौबहार’ ऑडिसन का आयोजन एक साथ सभी जिलों में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, अध्यक्षता डॉ बलदेव प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि दिनेश शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रमेश पैगवार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर, रफीक सिद्दकी, रमेश सिंघानिया, पप्पू महाराज, मौलाना नजीब रिजवी, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, सभापति रामविलास राठौर, अजित सिंह राणा मंचस्थ रहे, संचालन दयानंद गोपाल ने किया।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में युवा कवि, शायर, शायरा व नातगो ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सच्चिदानंद, सामिया परवीन, अहिबरन पटेल, एकांत साहू, सुरेंद्र डहरिया, विकास पटेल, सामिया परवीन, मो.अफान शेख, सुखनंदन मानिकपुरी, उमेश कुमार, अहमद रजा आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी नवोदितों ने शानदार प्रस्तुति दिए। अंत में नातगो तथा ग़ज़ल के लिए निर्णायकों द्वारा क्रमशः तीन-तीन विजेताओं को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। जो अगले क्रम में ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगे।
नातगो के विजेता में प्रथम रहे अहमद रजा, द्वितीय स्थान मिला, सामिया परवीन को, तृतीय स्थान पर अफान शेख रहें इसी प्रकार ग़ज़ल में प्रथम स्थान प्राप्त किये सामिया, द्वितीय स्थान अफान शेख व तृतीय स्थान विकास पटेल को मिला।
जिले के आयोजन प्रभारी सुरेश पैगवार ने बताया कि जिला स्तरीय ऑडिशन 27 फरवरी दिन रविवार को शील साहित्य परिषद- जाँजगीर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 तक चला, जिसमें जिले से ग्यारह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस ऑडिसन में नातगो के लिए निर्धारित उम्र 15 वर्ष तक तथा कवि, शायरों के लिए 35 वर्ष तक का उम्र निर्धारित किया गया था। निर्णायक मंडल में सक्ती से अनीस अरमान, चाम्पा से मुकेश सिंघानिया और जांजगीर से महेंद्र राठौर, संतोष कश्यप और दिनेश रोहित चतुर्वेदी जी रहे।
ऑडिसन में निर्णायकों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में से 3-3 प्रतिभागियों को मुख्य ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। जिसमें से श्रेष्ठ दस विजेताओं को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा यह साहित्यिक कार्यक्रम नवोदितों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है।
तलाश-ए-नौबहार ऑडिसन को सफल बनाने के वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर, ईश्वरी यादव, डॉ बलदेव शर्मा, भैयालाल नागवंशी, संतोष कश्यप, शायर महेंद्र राठौर, अनीश अरमान, मुकेश सिंघानिया, गीतकार प्रमोद आदित्य, नजीब रिजवी, सजलकार दिनेश रोहित चतुर्वेदी, रमेश सिंघानिया, दयानंद गोपाल, आनंद पाण्डेय, यशवंत सूर्यवंशी, चर्चित युवा कवि उमाकान्त टैगोर, संतोषी महंत ‘श्रद्धा’, अंकित राठौर, गौरव राठौर, यूनिषा टण्डन, उमेशकान्त, अहिबरन पटेल उपस्थित रहे ।

Back to top button