News

कर्मचारी/अधिकारी मंहगाई भत्ता सरकार जल्द पूरा करे शरद राठौर।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले निश्चितकालीन 5 दिवसीय हड़ताल का आज द्वितीय दिवस सरकार से अपनी लंबित महंगाई भत्ता व गृह भत्ता की जायज मांगों को लेकर जिले भर के समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठन आंदोलनरत है ।
इसी कड़ी में आज जांजगीर कचहरी चौक के धरना स्थल में कर्मचारियों की भारी भीड़ उपस्थित रही, भीड़ को संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद राठौर ने कहा


छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर है जब शासन के अधीनस्थ सभी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी गण अपने मौलिक अधिकार महंगाई भत्ता और सातवें वेतन मान के अनुसार गृह भत्ता की मांग को लेकर के प्रदेश भर में आंदोलनरत है शासन के समस्त विभाग में ताला लगा हुआ है सभी कामकाज ठप है फिर भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्य को तुरंत संज्ञान लेकर हमारी जायज मांग को अविलंब पुरा करें। जबकि सरकार के द्वारा अपने विधायको महंगाई भत्ता सहित वेतन वृद्धि करने के लिए बड़ा कदम उठाया है, और अधिकारी कर्मचारियों को इससे वंचित किया गया है।

Back to top button