गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने वाले 4 पंचायत सचिव को ZP CEO ने किया निलंबित।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा ।
जनपद पंचायत नवागढ़ के 4 पंचायत सचिव को गोबर खरीदी में लगातार लापरवाही बरतने की हवाला दिया गया है जनपद और जिला के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी और बार-बार पंचायत सचिव को निर्देशित किया जा रहा था साथ ही कारण बताओ नोटिस भी संबंधित पंचायत सचिव को जारी किया गया था लेकिन समय रहते अपना स्थिति नहीं सुधार पाए और गोबर खरीदी में प्रगति नहीं ला पाए लगातार कार्य में असंतुष्टि पाए जाने पर जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़ द्वारा निलंबन की अनुशंसा कर जिला पंचायत सीईओ को प्रतिवेदन भेजा गया जिसमें कार्यवाही करते हुए ZP CEO डॉ. ज्योति पटेल निलंबन की कार्यवाही की है ग्राम पंचायत नवापारा का सचिव बुधराम कश्यप,कर्रा प्रबोधनी साहू,सिउड़ उत्तम गोयल, चौराभांठा श्यामलाल प्रधान को किया गया है निलंबन अवधि में जनपद कार्यालय में संलग्न रहेंगे और जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।

कई पंचायत सचिव अब भी है रडार में।
ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर कई पंचायत सचिव की गोबर खरीदी में स्थिति ठीक नहीं है जिसे जल्द नहीं सुधारा जाएगा तो उन पर भी होगी निलंबन की कार्यवाही शासन की महत्वपूर्ण योजना को संचालित करने में पंचायत सचिव कई तरह की लापरवाही बरत रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन ने कड़ी रुख अपनाते हुए निलंबन की कार्यवाही किया है जो निरंतर जारी रहेगी।












