News
पामगढ़ विस. में आयोजित हुआ वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम

हरीश कुमार राठौर
जांजगीर-चाम्पा। नव नियुक्त जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला नें पामगढ़ विधानसभा में दिल्ली में होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कि उपस्थिति को लेकर चर्चा एवं संगठन विस्तार और आई वाई सी ऐप के बारे में जानकारी दी। जिसमें प्रदेश महासचिव युका गौरव सिंह, आकाश सिंह, अंशु रजक, उदल कश्यप, आकाश यादव, राहुल टंडन, पंकज बंजारे, नागेश कश्यप, मनोज तिवारी, शिवम सोनी, संदीप अग्रवाल, ओमप्रकाश साहू, सुधांशु तिवारी, जय केशरवानी, विमल सारथी, बिन्नू यादव और युवा कांग्रेस पामगढ़ के कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।












