News
Trending

लापता हत्या की आशंका चक्का जाम

जांजगीर-चांपा : सक्ती जिले के ग्राम पंचायत करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल बीते 34 घंटे से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उपसरपंच की अचानक गुमशुदगी से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को जांजगीर चांपा जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।जानकारी के अनुसार, उपसरपंच महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात करीब 10 बजे से घर से लापता हैं। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि उपसरपंच की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है। इस संदेह के चलते पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस की टीम नदी में भी तलाश अभियान चला रही है।इधर, लापता उपसरपंच को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने बिर्रा मुख्य चौक पर सड़क जाम कर दिया। इससे यात्री बसों सहित सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। आंदोलन के दौरान ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा – “महेंद्र चाहिए, महेंद्र चाहिए”।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नदी में शव की तलाश जारी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक महेंद्र बघेल का सुराग नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Back to top button