News

सरपंच–सचिव पर ग्रामीणों ने लाखों रुपये का लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

मामला बलौदा ब्लॉक के ग्राम कमरीद में तालाब सफाई सहित अन्य कार्यो का

जांजगीर-चाम्पा। बलौदा ब्लॉक के एक गांव में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों ने पंचायत की जड़ें हिला दी हैं। ग्रामीणों, पंचों और जनपद सदस्यों ने सरपंच श्रीमती प्रीति राजकुमार धीरही और सचिव बैसाखूराम नेताम पर लाखों रुपए के गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि सरपंच का एक वर्ष भी पूरा कार्यकाल नहीं हुआ, लेकिन विकास कार्यों के नाम पर भारी भरकम राशि खर्च दिखा दी गई। पंडरी तालाब की सफाई पर एक लाख 76 हजार, बोरिंग मरम्मत पर एक लाख 50 हजार और नाली सफाई पर एक लाख से अधिक राशि दर्ज की गई है। ग्रामीणों का सीधा आरोप है धरातल पर न तालाब साफ दिखा, न बोरिंग सुधरी, न नाली में कोई सफाई तो पैसा किधर गया? पंचों ने जब इन मदों का लेखा-जोखा मांगा तो सरपंच और सचिव के जवाब गोलमोल थे। आरोप है कि हकीकत छुपाने और हिसाब टालने की कोशिशें खुलकर नजर आईं। इसके बाद मामला जनपद समिति तक पहुंचा, जहां शिकायत दर्ज होते ही ग्रामीणों में उबाल और प्रशासन में हलचल शुरू हो गई। जनपद सदस्य नमीष कश्यप ने कहा कि गांव की भोली जनता के पैसे पर सीधा डाका डाला गया। विकास का नाम लेकर राशि निकाल ली गई, लेकिन कोई काम नजर नहीं आता। यह विश्वासघात है, और अब कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उधर, पंचायत सचिव बैसाखूराम नेताम ने पूरे मामले पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वह इसका हिसाब देने में असमर्थ हैं।

जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई – उप संचालक

  • जिला पंचायत उप संचालक अभिमन्यु साहू ने बताया कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जनपद द्वारा जांच टीम भेज दी गई है। एक–दो दिन में प्रतिवेदन तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Back to top button