नवागढ़ ब्लॉक के कुटरा गांव में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल, शासकीय स्कूलों की कार्यप्रणाली पर सवाल।

नवागढ़ ब्लॉक के कुटरा गांव में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल, शासकीय स्कूलों की कार्यप्रणाली पर सवाल
जांजगीर–चांपा : जिले में शासकीय स्कूलों में बच्चों से काम लेने का मामला लगातार सामने आ रहा है। ताजा मामला नवागढ़ ब्लॉक के कुटरा गांव स्थित प्राथमिक शाला का है, जहां स्कूली बच्चों से झाड़ू लगवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन वीडियो में स्पष्ट रूप से बच्चों से स्कूल परिसर की सफाई कराई जाती दिखाई दे रही है। यह घटना शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है।जानकारी के अनुसार स्कूल में पदस्थ पुरुष स्वीपर अक्सर स्कूल से नदारत रहता है, जबकि उसकी जगह उसकी पत्नी द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है। स्वीपर की अनुपस्थिति के चलते सफाई का जिम्मा बच्चों पर डाल दिया गया, जो नियमों के खिलाफ है।गौरतलब है कि इससे पहले भी जांजगीर–चांपा जिले के कई शासकीय स्कूलों से इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हो रही है।अब बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारी इस मामले में कब संज्ञान लेंगे और दोषियों पर कार्रवाई कर बच्चों को पढ़ाई के अनुकूल, सुरक्षित वातावरण कब उपलब्ध कराया जाएगा।












