जांजगीर चांपा

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिवरीनारायण में एकता दौड़ का होगा आयोजन।

 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिवरीनारायण में एकता दौड़ का होगा आयोजन

थाना प्रभारी ने आमजन से की सहभागिता की अपील

जांजगीर-चांपा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण के तत्वावधान में आज 31 अक्टूबर 2025, प्रातः 6:30 बजे शिवरीनारायण में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना है। दौड़ का शुभारंभ महानदी किनारे स्थित श्रीराम जी की मूर्ति परिसर से किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं, पुलिस कर्मी, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग और आम नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।थाना प्रभारी शिवरीनारायण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं और देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करें।

 

Back to top button