बैंक में ड्यूटी में तैनात गार्ड पर शराब की बोतल से ताबड़तोड़ हमला करने वाले 2 सलाखों के पीछे।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला सहकारी बैंक मे घुस कर हुड़दंग और गार्ड पर जानलेवा हमला करने वालो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना शुक्रवार की हैँ,जब जिला सहकारी बैंक मे लेन देन का काम चल रहा था तभी दो लोग शराब के नशा मे बैंक के अंदर घुसे और हंगामा करने लगे बैंक की सुरक्षिक मे लगे गार्ड शिव प्रकाश तिवारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे गुस्साए आरोपियों ने शराब की बोतल फोड़ कर गार्ड के सर मे हमला कर दिया,,और मौके से फरार हो गए, घटना की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने गार्ड का डाक्टरी मुलाहिजा कराया और चोट की गंभीरता को देखते हुए सरकारी काम में बाधा और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया, और आज नैला क्षेत्र से आरोपी परमेश्वर राठौर के साथ रसीद खान को हिरासत मे ले लीं है, और घटना के विषय मे पूछताछ कर रही है,,












