जांजगीर चांपा

रास्ता रोककर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

जांजगीर-चांपा रात्रि में रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले आरोपी को नवागढ़ में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम चंडी सिंह (37 वर्ष), निवासी अवरीद, थाना नवागढ़ है। आरोपी के विरुद्ध धारा 309(2)(6) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।घटना का विवरण7 अगस्त 2025 की रात करीब 10:30 बजे प्रार्थी दुर्गेश सिंह, निवासी जगमहंत, अपने गांव के परिचित से मिलने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपी चंडी सिंह और उसके अन्य साथियों ने रास्ता रोककर अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और पर्स लूट लिया। पर्स में ₹2000 नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड रखा हुआ था। साथ ही आरोपी ने जेब में रखे ₹300 लूटने की भी कोशिश की, लेकिन वहां से एक व्यक्ति के आते ही आरोपी मौके से भाग गए।शिकायत पर थाना नवागढ़ में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर ₹2000 नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना जारी है।

 

 

Back to top button