News

उपराष्ट्रपति के हाथों राज्य अलंकरण चंदूलाल चंद्राकर सम्मान से नवाजे गए न्यूज 18 छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड अभिषेक शुक्ल

राज्यपाल के हाथों राज्य अलंकरण चंदूलाल चंद्राकर सम्मान से नवाजे गए न्यूज 18 छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड अभिषेक शुक्ल

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हिंदी पत्रकारिता और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए न्यूज 18 छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड अभिषेक शुक्ल को प्रतिष्ठित राज्य अलंकरण चंदूलाल चंद्राकर सम्मान से उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता जगत में अपनी सहज, सरल और मुखर शैली के लिए प्रसिद्ध अभिषेक शुक्ल को यह सम्मान उनके लंबे और प्रभावशाली योगदान के लिए प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्ति के बाद मीडिया जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई।सहकर्मियों, पत्रकारों और दर्शकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल अभिषेक शुक्ल की मेहनत और निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान है, बल्कि न्यूज 18 परिवार के लिए भी गर्व का क्षण है।

Back to top button