News

मुस्लिमों का मुख्य त्यौहार ईद हर्ष उल्लास मनेगा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: मुस्लमानों का प्रमुख त्यौहार ईद 3 मई मंगलवार को उल्लासपुर्वक मनाया जाएगा उक्ताशय की जानकारी देते हुए मदरसा एवं मदनी कमेटी जॉजगीर-चांपा के अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने बताया कि माहभर रोजा (उपवास) रखने के बाद खुशी का दिन ईद 3 मई मंगलवार को ईद मनाया जाएगा इस दिन प्रातः 9: 00 बजे ईदगाह में विशेष नमाज अदा कि जावेगी इसकी तैयारी अन्जुमन कमेटी द्वारा की गई है मदनी कमेटी के अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने बताया कि ईद के दिन हर मुस्लमान नये वस्र पहनकर व ईत्र लगाकर नमाज मे सिरकत करते हैं एवं घरों में सेवाईया बनाई जाती है एवं एक-दूसरे से ईद की मुबाकरबाद पेश की जाती तथा अपने पुर्वजो के मजार (कबरिस्तान)जाकर दुआ किया जाता है वही कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का आव्हान की है।

Back to top button