News

शिवरीनारायण मठ मंदिर महोत्सव में श्रीमद् भागवत कथा 17 से 

आयोजन को लेकर भगवान मठ मंदिर न्यास जुटे तैयारी में 

  1. जांजगीर-चाम्पा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर महोत्सव के पावन अवसर पर इस बार श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा एवं विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ 17 नवम्बर से हो रहा है। व्यासपीठ पर  स्वामी मधुसुदनाचार्य वेदान्ताचार्य (आचार्य वेला रामकोट अयोध्या धाम) विराजमान होंगे। कथा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे व दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।मठ मंदिर महोत्सव को लेकर आयोजक राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास  एवं न्यासीगण भगवान शिवरीनारायण मठ मंदिर न्यास शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ जुटे हुए हैं।हर वर्ष की तरह 25 नवम्बर मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी को श्री राम जानकी विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें समस्त क्षेत्रीय व नगरवासी श्रद्धालु जन शामिल होंगे।
Back to top button