News

SDM नंदनी साहू के नेतृत्व में हुआ 1100 कट्टी धान जप्त मंडी एक्ट तहत् हुआ कार्यवाही।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन मे तहसील जांजगीर अंतर्गत ग्राम जर्वे में मणीशंकर यादव के मकान से लगभग 1100 कट्टी व खुला धान (चार सौ क्विंटल) से अधिक धान एवं पीडीएस चावल लगभग 180 कट्टी जप्त किया गया, जूट का 1500 नग खाली बारदाना प्लास्टिक बारदाना 200 नग मौके पर बरामद किया गया, मणीशंकर यादव द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, इसमें मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्रीमती सीमा शुक्ला जांजगीर राजस्व निरीक्षक अशोक साहू जांजगीर हल्का पटवारी समरजीत राज अंकित साहू मंडी निरीक्षक डौली बघेल के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई हैl

Back to top button